साभार : पत्रिका
जयपुर। बैंक की कार्रवाई जिंदा आदमी के मांस नोचने जैसी है, ग्राहकों को लूटने का जीता जागता उदाहरण पेश किया है बैक ने यह तल्ख टिप्पणी की है जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने। लोन के बकाया 43 पैसे के बदले एक रूपए का चेक लेने के बाद भी 1032.55 रूपए का बकाया निकालने पर जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने निजी बैंक पर 10 लाख का जुर्माना ठोका है।मंच ने यह आदेश बरकत नगर के शान्ति निकेतन कॉलोनी निवासी रजनीकांत शर्मा के परिवाद पर दिया।
मिलेगा पच्चीस हजार का हर्जाना
मंच ने माना कि परिवादी की ओर से राशि अदा करने पर 43 पैसे बाकी रहे थे। यह राशि 50 पैसे से कम थी इसलिए इतनी राशि राइट ऑफ कर देनी चाहिए थी। मंच ने हर्जाने में से 25 हजार रूपए परिवादी को और बाकी रकम राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष में दिए जाने का आदेश दिया। परिवादी को पांच हजार रूपए परिवाद व्यय के रूप में देने के आदेश दिए।
43 पैसे यूं बन गए 1032 रूपए
रजनीकांत ने आईसीआईसीआई बैंक से 2008 में 1.75 लाख रूपए का पर्सनल लोन लिया था। कुल 48 किश्तों में यह लोन उसे
चुकाना था।
31 जनवरी 2009 को उसने कुल बकाया 1,66,677.43 रूपए के लिए 1,66,677 रूपए चेक देकर जमा कर दिए। अगले महीने ही बैंक ने 43 पैसे का बकाया बताकर स्टेटमेंट जारी कर दिया।
रजनीकांत ने फिर एक रूपए का बैंक को चेक देकर नोडयूज सर्टिफिकेट भेजने का आग्रह किया। इसके बाद बैंक ने चेक प्राप्ति के सौ रूपए व उस पर 10.30 रूपए सेवाकर जोड़ कर फिर स्टेटमेंट जारी कर दिया।
मई 2009 में बैंक ने फिर स्टेटमेंट जारी कर पुराना बकाया 109.73 पर विलम्ब शुल्क 400 रूपए तथा उस पर ब्याज व सेवाकर जोड़ कर 1032.55 रूपए बकाया बता दिए।
जयपुर। बैंक की कार्रवाई जिंदा आदमी के मांस नोचने जैसी है, ग्राहकों को लूटने का जीता जागता उदाहरण पेश किया है बैक ने यह तल्ख टिप्पणी की है जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने। लोन के बकाया 43 पैसे के बदले एक रूपए का चेक लेने के बाद भी 1032.55 रूपए का बकाया निकालने पर जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच ने निजी बैंक पर 10 लाख का जुर्माना ठोका है।मंच ने यह आदेश बरकत नगर के शान्ति निकेतन कॉलोनी निवासी रजनीकांत शर्मा के परिवाद पर दिया।
मिलेगा पच्चीस हजार का हर्जाना
मंच ने माना कि परिवादी की ओर से राशि अदा करने पर 43 पैसे बाकी रहे थे। यह राशि 50 पैसे से कम थी इसलिए इतनी राशि राइट ऑफ कर देनी चाहिए थी। मंच ने हर्जाने में से 25 हजार रूपए परिवादी को और बाकी रकम राज्य उपभोक्ता कल्याण कोष में दिए जाने का आदेश दिया। परिवादी को पांच हजार रूपए परिवाद व्यय के रूप में देने के आदेश दिए।
43 पैसे यूं बन गए 1032 रूपए
रजनीकांत ने आईसीआईसीआई बैंक से 2008 में 1.75 लाख रूपए का पर्सनल लोन लिया था। कुल 48 किश्तों में यह लोन उसे
चुकाना था।
31 जनवरी 2009 को उसने कुल बकाया 1,66,677.43 रूपए के लिए 1,66,677 रूपए चेक देकर जमा कर दिए। अगले महीने ही बैंक ने 43 पैसे का बकाया बताकर स्टेटमेंट जारी कर दिया।
रजनीकांत ने फिर एक रूपए का बैंक को चेक देकर नोडयूज सर्टिफिकेट भेजने का आग्रह किया। इसके बाद बैंक ने चेक प्राप्ति के सौ रूपए व उस पर 10.30 रूपए सेवाकर जोड़ कर फिर स्टेटमेंट जारी कर दिया।
मई 2009 में बैंक ने फिर स्टेटमेंट जारी कर पुराना बकाया 109.73 पर विलम्ब शुल्क 400 रूपए तथा उस पर ब्याज व सेवाकर जोड़ कर 1032.55 रूपए बकाया बता दिए।
Best Bet365 Casino: Slots, live dealers and more at jtm
ReplyDelete› casino-slots-live-deal 보령 출장마사지 › casino-slots-live-deal Get 성남 출장마사지 the full details about 충청남도 출장안마 bet365 in our 전주 출장마사지 Review for 2021. Slots, live dealers, and more at 보령 출장마사지 bet365 live dealer.